यदि आप अपने आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक सिर्फ़ इसलिए नहीं कर पा रहे है, क्यों कि आपके PAN कार्ड और आधार कार्ड के नाम की स्पेलिंग कुछ अलग है, तो अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड के मोबाइल OTP वाले eKYC की ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे ही बिना कोई डॉक्युमेंट सबमिट किए अपने PAN Card के नाम में करेक्शन कर सकते है।
ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल OTP eKYC से घर बैठे PAN कार्ड करेक्शन करें
1. इसके लिए सबसे पहले निम्न लिंक कर जाए और Application Type में Change or Correction in Existing PAN Card और Category में Individual का विकल्प चुने
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
2. इसके बाद आधार कार्ड में दिए हुए नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर के अनुसार बाक़ी जानकारियाँ भरें, फिर Catcha डालें और Submit करें
3. अगले पेज में Contine with Pan Application form बटन पर क्लिक करें:
4. इसके बाद अपने PAN Card नम्बर, आधार कार्ड नम्बर और अन्य जानकारियाँ भरें और Next बटन पर क्लिक करें
5. पूरी जानकारियाँ भरने के बाद, PAN Card की ऐप्लिकेशन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें, वर्तमान में ये Fee 116.20/- रुपए है।
6. online payment के बाद Continue बटन पर क्लिक करें
7. इसके बाद Authenticate with Adhaar बटन पर क्लिक करके आपने रेजिस्टर किए गए मोबाइल पर आए OTP से अपना आधार कार्ड verify करें
8. आपके आधार कार्ड के ऑनलाइन OTP से वेरिफ़ाई होने के बाद आपकी PAN कार्ड Correction की ऐप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी, चूँकि आपने eKYC से अपनी पहचान प्रमाणित की है, आपको कोई अन्य डॉक्युमेंट पोस्ट/डाक से भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
बाक़ी के अपडेट आपको अपने मोबाइल और ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएँगे।
MAVAJIRAM@GMAIL.COM