स्पीड पोस्ट के बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता। लेकिन हां जिन लोगों को इसके बारे में थोडी बहुत जानकारी होती है उन्हें सिर्फ स्पीड पोस्ट करने तक की जानकारी होती है। लेकिन आज यहां पर इसके बारे में आपको लगभग सब कुछ पता चल जाएगा। आज आपको इसमें स्पीड पोस्ट क्या होती है और स्पीड पोस्ट कैसे काम
करती है और इसमें कितना चार्ज लगता है। इस तरह की हर जानकारी आपको बतायेंगे।
आज के मुकाबले में पोस्ट ऑफिस कहीं अलग ही प्रकार का होता था। आज समय बदल गया है जहाँ ये फास्ट सर्विस के नाम से लो सर्विस दिया करती है आज वहीं इसकी
सर्विस में भी इजाफा हुआ है। आज आप अपनी डाक को इसके जरिए भारत में कहीं भी बहुत तेजी के साथ भेज सकते हो और साथ ही मंगवा भी सकते हो। आज भारत
सरकार ने इसको पूरी तरह से डिजिटलाइज कर दिया है जिसमें आप ये भी देख सकते हैं की आपकी पोस्ट कहां तक पहुंच ली है।
तो आपको ये तो पता चल ही गया होगा की स्पीड पोस्ट क्या है। अगर अभी भी आपको पता नहीं हुआ है तो हम बताते हैं। यह एक ऐसी डाक सेवा है जो बहुत तेजी से काम करती है बजाय नॉर्मल डाक के। इसके अंदर आप बहुत ही कम पैसे में अपने सामान का आवागमन करवा सकते हो। भारत के अंदर इसकी शुरुआत लगभग 1986 मे हुई थी। लेकिन उस समय पर ये बहुत ही स्लो मानी जाने वाली डाक सेवा थी। लेकिन समय अनुसार सब बदल गया। यह सेवा भारत को 1250 से अधिक शहरों को आपस में जोडती है। जिसके अंदर 1000 एसे ज्यादा इसके केन्द्र राज्य के अन्दर आते है।
स्पीड पोस्ट कैसे करें या भेजे
आप में से बहुत सारे लोगों को इसको भेजने की जानकारी नहीं होगी तो अब हम आपको इसको कैसे भेजते है इसके बारे में भी थोड़ा बहुत बता देते हैं। जो सामान आपको
भेजना है पहले तो इकट्ठा कर लिजिए और आपको इसको पैक करने के लिए एक निर्धारित पैकिंग पेपर का इस्तेमाल करना होगा।
इसको इसमें पैक करने के बाद जहाँ भेजना है उसका address लिख दे और साथ में जिसके द्वारा भेजी जा रही है यानी आप अपना address लिख दीजिए। ये करने के बाद आप पोस्ट ऑफिस जाये और जो पोस्ट की बुकिंग करता है उन्हें देकर इसका वेट करवा लें और इसके बाद वो आपको एक Receipt देगा और एक आपकी पोस्ट पर लगा देगा जिससे की आप उसको ट्रैक कर सको। फिर आपको उसके वेट के हिसाब से पैसे देने है।
अब अगर आप अपनी स्पीड पोस्ट को ट्रैक करना चाहते हो तो आपको स्पीड पोस्ट की वेबसाइट पर जाना होगा और वहीं पर आपको एक ट्रैकिंग आईडी के नाम से एक
बॉक्स मिलेगा जहाँ पर आपको अपना ट्रैकिंग नम्बर डालना होगा जो आप उस दी हुई receipt पर दिया होगा। उसके बाद आप अपनी स्पीड पोस्ट की स्थिति जान सकते
हो।
अगर आप अपनी स्पीड पोस्ट के रिगार्ड कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर वो receipt दिखाकर शिकायत डाल सकते हो। जिसमें वो
चेक करते आपकी शिकायत दर्ज कर लेंगे।
Speed post no EQ915213871IN cheque book no resvd
My EV665803524IN B.A.dgree not review from after h.n.b.shrinagar Uttrakhand and delivered addresses is Rajender Singh Rawat Endra park new Delhi 110045 Purana mangal bajar ………we have queer shinagar post office but his post master no any satisfied me …..he talk his Mater our office and universities Mater not his your……so plz suggest me this post 8/8/2017