जैसे की हम आपको आये दिन कुछ न कुछ तकनीक से जुडी खबर बताते रहते है की कैसे इन दिनों मार्केट में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफ़ोन्स व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़े आ रही जो लोगो को अचंभित करने के साथ साथ उनका दिल भी जीत ले रही है …जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है ठीक वैसे ही नई नई तकनीक हमारे जीवन में आ रही है जिससे हमारा काम आसान होने के साथ साथ मजेदार भी होता चला जा रहा है …
इन दिनों सभी बड़ी बड़ी कंपनिया अपना कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन्स व टेबलेट मार्किट में ला रही है मानो अगर गौर से देखा जाए तो इनमे एक प्रकार सी जंग छिड़ी हुयी है की कौन सबसे अच्छा प्रोडक्ट लोगो को प्रोवाईड करवाये …इन्ही सभी के बीच सबसे बड़ी कंपनी LG ने अपना एक नया टैब लांच किया है जिसकी खासियत बहुत ही गजब की है सबसे बढ़िया बात इस टैब की यह है की इसका वजन केवल 290 ग्राम का है …LG ने इसे लांच करते हुए यह साफ़ कह दिया की यह टैब एक सोडे की कैन जितना हल्का है …तो आइये जानते है की इस टेबलेट में ऐसी क्या ख़ास बात है जो इसे सबसे अलग बनाती है …
यह है LG टेबलेट की ख़ास बात :-
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया हुआ है की LG G Pad IV टेबलेट बहुत ही हल्का है जिसका वजन केवल 290 ग्राम का ही है जो इसकी सबसे अच्छी खासियत में से एक है …यह टेबलेट हैंडबैग्स व पॉकेट में आसानी से आ सकता है जिसे कही भी बहुत आसानी से ले जाया जा सकता है…आइये इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन की तरफ देखते है की इसमें और क्या ख़ास बात है …
- टेबलेट की स्क्रीन 8.00 इंच की है जो फुल HD पर काम करती है
- इसकी बैटरी कैपेसिटी 3000 mAh की है …साथ ही इसका रैम 2जीबी का है
- फ्रंट और बैक कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है…और इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है
- इसका प्रोसेस्सर 1.4Ghz Octacore का है जो Qualcomm स्नेपड्रैगन पर वर्क करता है
- यह एक LTE यानी 4G टेबलेट है ..जो आज के दिनों में लोग इसके काफी दीवाने है जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपये है
तो दोस्तों उम्मीद करते है यह तब आपको पसंद आया होगा और आप इसे जरुर लेना चाहेंगे ….