शाओमी ने आज अपना एक बेहतरीन फैबलेट फ़ोन इंडिया में लांच कर दिया है। फैबलेट मतलब ऐसा फ़ोन जिसे फ़ोन और टैबलेट के बीच में रखा जाये। शाओमी ने आज दिल्ली में एक लांच इवेंट के दौरान शाओमी का नया मी मैक्स 2 लांच कर दिया है। मौजूदा समय में ऐसे डिवाइसों की मांग काफी बढ़ी है, ऐसा इसलिए है कि इनकी स्क्रीन साइज काफी बड़ी होती है, जिससे इनपर काम करना हो या गेम खेलना हो, दोनों में ही काफी मजा आता है।
शाओमी मी मैक्स 2 के अलावा सिर्फ सैमसंग नोट और लेनोवो फैब ही फैबलेट डिवाइसों की श्रेणी में आतें है। तो, अगर आप एक बजट फैबलेट स्मार्ट डिवाइस का इंतेज़ार कर रहें हैं, तो आपका इंतेज़ार पूरा हो गया है। शाओमी ने मी मैक्स 2 की कीमत 16,999 रूपये रखी है और सबसे पहले दोपहर 12बजे, 20-21 जुलाई को यह स्मार्टफोन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा।
इसके साथ ही अगर इस फ़ोन के साथ आप जिओ सिम का रिचार्ज करतें हैं, तो प्रत्येक रिचार्ज (अधिकतम 10 रिचार्जों) पर 10GB एक्स्ट्रा 4G और कुल लगभग 100GB डाटा 4G डाटा मुफ्त मिलेगा। यह फ़ोन आपको 27 जुलाई से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेज़न, टाटा क्लिक और पेटीएम मॉल पर तो मिलेगा ही, इसके अलावा ऑफलाइन पूर्विका, बिग सी, संगीता, क्रोमा, लॉट, विजय सेल्स, इ-जोन और रिलायंस डिजिटल पर भी मिलेगा।
मी मैक्स 2 के खास फीचर्स:
- 6.44 इंच फुल HD डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 625 2GHz प्रोसेसर
- 5300 mAH बैटरी
- क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0
- 4GB रैम + 64GB इंटरनल मेमोरी
- एंड्राइड 7.1.1
- 12MP बैक + 5MP फ्रंट कैमरा
- USB टाइप-C
- वजन: 211 ग्राम