केंद्र सरकार टैक्स चोरी करने वालों के लिए सख्त कदम उठा रही है. इसके लिए सरकार की ओर से पैन कार्ड को लिंक करने की बात कही गई थी. साथ ही इस दौरान पाया गया कि बहुत सारे पैन कार्ड होल्डर एक से अधिक पैन कार्ड बनाकर रखे हैं. इसका गलत उपयोग भी किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से कठोर कार्रवाई की जा रही है.
मीडिया खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया है. वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में बताया कि ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे. साथ ही संभावना है कि आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया गया कि, 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई. इन पैन कार्ड में पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं. तो अब उन्हें या तो रद्द कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया. पैन आवंटन का नियम है कि प्रति व्यक्ति एक पैन नंबर ही मान्य होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई.
बहुत सारे लोग पैन कार्ड का उपयोग बैंक खाता ओपन करने के लिए किए हैं तो खाता बंद होने की संभावना हो सकती है. इसलिए इस खबर के बाद बहुत सारे पैन कार्ड होल्डर को डर लगने लगा है. ऐसे में कई लोगों के मन में आशंका है कि बंद किए गए पैन कार्ड में उनका पैन भी तो शामिल नहीं है. तो फिर आपको डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आप घर बैठे ही इसकी जांच कर सकते हैं.
ऐसे करें पैन कार्ड की जांच-
- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर क्लिक करें.
- इसके बाद सर्विस पर क्लिक करें.
- इसके बाद साइट पर KNOW YOUR PAN विकल्प पर जाकर इस पर क्लिक करें. बता दें कि इस पर किसी भी प्रकार का लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी. (आप चाहें तो हरा रंग के अक्षरों पर क्लिक कर डायरेक्ट पेज पर जा सकते हैं.)
- KNOW YOUR PAN पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी.
- वहां एक फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म में अपना मिडल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरना होगा. ध्यान रहे यह पैन कार्ड में लिखे नाम जैसा ही हो. अगर मिडल नेम नहीं है तो इस कॉलम को खाली छोड़ दें.
- पैन कार्ड में दी गई जन्म की तारीख डालें. साथ ही मोबाइल नंबर आदि डालकर सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा. अंत में उस कोड को डालकर सब्मिट करें.
- ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही-सही होनी चाहिए. इसलिए सब्मिट करने से पहले जांच कर लें.
SAPNA DEVI SIR MERA PAN CARD ABHI TK NHI AYA HAI PLS SIR BATAO KYO NHI AYA HAI JAMON AMETHI
is link par jakar track kar sakte hai:
https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
Mera no band ho gaya h to mujhe kya krna padega