गूगल ट्रांसलेटर आने के बाद लोगों को काफी मदद मिली है दुसरे भाषा को समझने में. लेकिन इससे पहले बिना इंटरनेट का गूगल ट्रांसलेटर काम नहीं करता था. फिलहाल लेटेस्ट जानकारी मिली है कि गूगल ट्रांसलेटर अब बिना इंटरनेट के काम करेगा. यानी की डेटा की बचत होगी. साथ ही बिना इंटरनेट के अनुवाद काम रोकना नहीं पड़ेगा, जैसा कि पहले दिक्कत होता था.
गूगल ट्रांसटेलर अपडेट के बाद काफी स्मार्ट बन गया. ऑफलाइन भी भारतीय भाषाओं को ऑफलाइन भी समझने लगा है. गूगल ट्रांसलेट में नए अपडेट के बाद इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इन बदलाव के बाद ट्रांसलेटर अब सात भारतीय भाषाओं को ऑफलाइन भी ट्रांसलेट करेगा. जान लें कि इसके पहले बिना इंटरटनेट के सिर्फ हिंदी भाषा को ही ट्रांसलेट किया जा सकता था.
हिंदी के अलावा इन भाषा का होगा अनुवाद-
गूगल की तरफ से जारी इस नए अपडेट में हिंदी के अलावा कन्नड़, गुजराती, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं का भी ट्रांसलेट प्राप्त किया जा सकेगा. गूगल ट्रांसलेटर में इन भाषाओं को जोड़ दिया गया है.
ऐसे होगा बगैर इंटरनेट गूगल ट्रांसलेट-
- गूगल ट्रांसलेटर को क्रोम या ब्राउजर में ओपेन कर रखें.
- जिस भाषा का अनुवाद करना है उस डॉक्यूमेंट्स को पहले से डाउनलोड कर रख लें. अन्यथा बिना इंटरनेट मैटर कैसे निकालेंगे.
- इसके बाद भाषा का चयन करें.
- अब मैटर को बॉक्स में डाल दें.
- लास्टली होगा अनुवाद.