GST के बारे में यह अद्भुत बातें ..नहीं जानते होंगे आप

GST एक ऐसा शब्द जिसके बारे में सुनते ही लोग को अजीब सा महसूस करने लगते है …जिसको अभी कुछ महीने ही पहले पुरे भारत में लागू किया गया जिसके चलते लोगो को कई नुकसान तो कई जगह फायदे हुए है … GST का सीधा सा फुलफॉर्म है गुड्स सर्विस टैक्स ..जिसमे ग्राहकों को किसी भी चीज़ लेने के दौरान उसमे GST देना पड़ता है

अगर हम GST की बात करे तो यह पहले हमारे देश में नहीं हुआ करता था और इसको लेकर चर्चा कई सालो से चले आ रही थी जिसको लाने के लिए सिर्फ और सिर्फ विचार किया जा रहा था लेकिन कई सालो के बाद इसे हमारे प्रधानमन्त्री जी ने इसे –पुरे देश भर में लागू कर दिया ..जिससे सभी को सामान रूप से एक जैसा सर्विस टैक्स देना पड़े ….जैसा की हम सभी इस बात को जानते है की GST को अलग अलग प्रतिशत में विभाजित किया गया है और अलग अलग वस्तुओ में अलग GST लगता है..आज हम आपको इस पोस्ट में GST को लेकर ऐसी जानकारी देंगे जो आपको पहले पता नही होगी ..यह जानकारी एक जनरल नॉलेज के तौर पर है जो आपको आने वाले एक्साम्स में भी मदद कर सकती है …तो आइये जानते है GST के बारे में अद्भुत बातें ..

यह भी पढ़े :- 

 

यह है GST के बारे में दस अद्भुत बातें :-

  1. जीएसटी का अपना एक पंजीकरण होता है जिसमे उसके 15 अंक है
  2. अगर कोई भी व्यक्ति जीएसटी चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे कानूनी तौर पे 5 वर्ष की सजा हो सकती है
  3. जीएसटी को 101 एक्ट के तहत लागू किया गया है
  4. भारत में जीएसटी लागू होने वाला पहला राज्य असम है
  5. कनाडा देश के मोडल पर भारत का GST आधारित है
  6. पुरे विश्व की बात करे तो सबसे पहला GST विदेश यानी फ्रांस में हुआ
  7. भारत में 01 जुलाई 2017 को आधारिक रूप से GST लागू हुआ है
  8. विजय केलकर समिति ने GST को लागू करने के सुझाव दिए है
  9. जीएसटी के ब्रांड एम्बेसडर माननीय अमिताभ बच्चन जी है
  10. जीएसटी परिषद में कुल 33 सदस्यों की संख्या मौजूद है

उम्मीद करते है दोस्तों आपने अभी तक केवल जीएसटी को लागू होते देख लिया है ..और आज इस आर्टिकल के जरिये आपको इसके बारे में बहुत सी बातें जानने को मिली होंगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.