जीमेल ने अपने फीचर्स में बड़े बदलाव किए हैं. इससे जीमेल और भी स्मार्ट हो गया है. अब आप रिमाइंडर, स्मार्ट रिप्लाइ, कॉन्फिडेंशियल मोड से लेकर तमाम बड़े बदलाव कर सकते हैं. इन फीचर्स के मदद से आप ईमेल में कमाल का बदलाव कर पाएंगे.
गूगल ने जीमेल में नई डिजाइन के साथ-साथ कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं. हालांकि सभी यूजर्स को नए फीचर्स नहीं मिल रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे अपडेट जारी है तो आपको भी मिल जाएगा.
जीमेल के नए फीचर्स
डिलीट होने की तारीख तय
जीमेल में कॉन्फिडेंशियल मोड दिया है. इसकी मदद से अगर आप किसी को कोई मेल भेज रहे हैं तो आप उस मेल के डिलीट होने की तारीख तय कर सकते हैं.
बिना मेल खोले अटैचमेंट देखें
अभी तक ई-मेल के अटैचमेंट को देखने के लिए मेल को ओपन करना पड़ता था लेकिन अब आप ई-मेल को ओपन किए बगैर भी अटैचमेंट को एक्सेस कर सकते हैं.
सिक्योरिटी
जीमेल अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा. अब ई-मेल आने पर गूगल उसे कई रंगों जैसे रेड, येलो और ग्रे कलर से बताएगा कि ई-मेल कितना खतरनाक है.
कॉपी, प्रिंट और फॉरवर्ड करने से रोकें
नए अपडेट के बाद आप जिसके पास ई-मेल भेज रहे हैं वह आपके द्वारा भेजे गए मेल को कॉपी, फॉरवर्ड और डाउनलोड कर सकता है या नहीं? अगर आपने ब्लॉक कर दिया है तो रिसीवर आपके मेल को कॉपी, प्रिंट और फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा.
रिमांडर
कई बार महत्वपूर्ण ईमेल भूल जाते हैं फिर उसका रिप्लाई नहीं कर पाते हैं. नए अपडेट के बाद आप इसके लिए रिमांडर लगा सकेंगे.
बिना इंटरनेट जीमेल यूज
Gmail में अब एक offline मोड भी आया है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी आप जीमेल यूज कर पाएंगे.