पेटीएम ने बहुत जल्दी भारत में मार्केट बना लिया. पेटीएम यूपीआई, पेटीएम मॉल के बाद पेटीएम बैंक भी जमकर काम कर रहा है लेकिन पेटीएम का एटीएम कार्ड बनवाने को लेकर होड़ मची है. लेकिन पेटीएम का एटीएम डेबिट कार्ड बनवाने से पहले कुछ जरूरी जानकारियों को जान लेना चाहिए. बिना पुख्ता जानकारी के पेटीएम का एटीएम कार्ड बनवाना घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
पेटीएम का एटीएम कार्ज बनवाने से पहले एक बात क्लीयर कर लिजिए कि पेटीएम बैंक की श्रेणी में आता है या नहीं, क्या इसका डेबिट कार्ड हमारे एसबीआई अन्य बैंकों की तरह काम करेगा, क्या इसे मुफ्त में बनाया जा रहा है, इसके क्या-क्या उपयोग किए जा सकते हैं आदि सवालों का जवाब शायद ही जानते होंगे. इन तमाम बातों की जानकारी हम दे देते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान-
- पेटीएम अधिकारीक बैंक की श्रेणी में नहीं आता है. यदि बैंक की श्रेणी में आता तो आरबीआई की लिस्ट में इसका नाम शामिल होता.
- इसका एटीएम मुफ्त में नहीं बन रहा है. इसके लिए करीब 100 रुपए से अधिक का चार्ज देना पड़ेगा.
- तीन बार से अधिक पैसा निकालने पर चार्जेज देने होगें जो कि कुछ खास सिटी के लिए लागू है.
- भविष्य में संभावना है कि चार्जेज बढ़ जाएं.
- हालांकि इसके वर्चुअल कार्ड (ऐप) से भी काम किया जा सकता है तो फिर फिजिकल कार्ड बनवाने का मतलब नहीं बनता.
- बिना KYC के पेटीएम डेबिट कार्ड नहीं बनवा पाएंगे. इसके लिए आपको चक्कर काटना पड़ सकता है.
- यदि समय व पैसा बचाना चाहते हैं तो पेटीएम ऐप का ही इस्तेमाल करें.