फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर गुमराह करने वालों को आसानी से पहचाना जा सकता है. फेसबुक पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर परेशान करने वालों को पकड़ने का आसान तरीका बताने जा रहा हूं. इन तरीकों के जरिए फेक आईडी वाली लड़कियों को बेनकाब कर सकते हैं. इससे निजात दिलाने के लिए थोड़ी-सी मशक्कत करनी होगी. कुछ आसान से उपयोग किए हुए ट्रिक्स हैं जो कि फेक आईडी को एक्सपोज कर सकते हैं.
फेसबुक और ट्वीटर पर लड़कियों व नामी-गिरानी हस्तियों का नाम इस्तेमाल कर आईडी चलाने वालों से सतर्क रहें. यदि जरूरत नहीं हो तो इनको अलफॉलो करें और रिपोर्ट करने के साथ ब्लॉक कर दें. लेकिन यदि इनको बेनकाब करना चाहते हैं तो कुछ जानकारी देने जा रहा हूं जिससे आसानी से पकड़ लेंगे कि आईडी फेक है या नहीं.
पहचानें फेक आईडी-
- फेक आईडी को इतनी बारिकी से बनाते हैं कि पहचानना मुश्किल होता है लेकिन फिर भी इनकी कुछ ना कुछ गलतियों के कारण पहचान छिप नहीं पाती. पहचानने के लिए कुछ यूं देखें प्रोफाइल-
- नाम का टाइटल गौर से पढें. यदि सही नाम है तो उसको फेसबुक या ट्वीटर सर्च पर डालें. इससे पता चल जाएगा कि उस नाम से कितनी आईडी है. इससे असली आईडी वाला व्यक्ति मिल जाएगा.
- प्रोफाइल पर दी गई जानकारी को गौर से पढें. यदि वर्क में कुछ उटपटांग लिखा है, बर्थ डे डेट नहीं है, एजुकेशन की जानकारी सही नहीं है और ईमेल आईडी व फोन नंबर नही है तो समझिए की वह फर्जी अकाउंट है.
- उसके फोटो व दोस्तों की सूची देखें जिससे कि वास्तविकता पता चल जाएगी.
- उसके पोस्ट पर दुसरे दोस्तों द्वारा किए गए कमेंट्स को पढें.
- ट्वीटर पर फिल्म हस्तियों, नेताओं, लेखक-कवि, पब्लिक फीगर, आर्मी आदि नाम के अकाउंट मिलेंगे. इनको यदि ब्लू मार्क (राइट साइन) नहीं मिला है तो इनको फॉलो ना करें. साथ ही इनके ट्वीट्स पर हजारों लाइक्स या किसी अन्य बड़े शख्शियत ने रिट्वीट नहीं किया है तो समझें कि वह फर्जी अकाउंट है.
- फेसबुक पर ज्यादातर फेक गर्ल आईडी से प्यार का इजहार होता है तो ऐसे आईडी को पहचानने के लिए पहले चैट करें फिर फोटो मंगवाएं और इसके बाद वीडियो कॉलिंग करने को कहें. यदि वह बहाना बनाकर इंग्नोर कर रहा है तो समझ जाएं कि फेक आईडी है.
- नौकरी का झांसा देने वालों के चक्कर में ना फंसे. यदि कोई जॉब ऑफर किया है तो संबंधित कंपनी को गूगल पर सर्च कर ईमेल कर जानकारी की पुष्टि करा लें.
- किसी आईडी वाले को पहचानने के लिए उसके फोटो व नाम को गूगल सर्च में डालकर चेक करें. इससे काफी सही जानकारील मिल जाएगी.
- खासकर इस बात का ख्याल रखें कि ऑनलाइन अंजान व्यक्तियों से फ्रेंडशीप ना करें. ना ही कोई जानकारी सांझा करें.