फीचर फोन को लेकर सबसे सस्ती भारत में लांच हो गई है. इस सस्ते फोन में ना केवल इंटरनेट बल्कि कमोबेश सारे फीचर मिलेंगे. कुल मिलाकर कहें तो फोन के दाम के हिसाब से काम कई गुना ज्यादा है. यानी कि इस दाम में इतने सारे फीचर कोई कंपनी शायद ही दे सकती है. वैसे आपको तो पता ही हैं कि नोकिया, सैमसंग, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनी के कीपैड फोन भी इतने कम दाम में नहीं मिलते हैं.
मतलब यह कि ये फोन केवल 999रूपए में मिल रहा है.
मीडिया खबरों की मानें तो फीचर फोन कंपनी ‘डीटेल’ ने अपने पहले प्रीमियम कैटेगरी के फीचर फोन-डी1 गोल्ड को भारत में लॉन्च कर दिया है. डीटेल डी1 गोल्ड एक क्रिस्टल कीपैड से लैस है जिस कारण यह फोन प्रीमियम लुक और एहसास देता है. यह फोन ना केवल सस्ता है बल्कि देखने में भी काफी कूल है.
फोन के फीचर्स
- इसमें 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले.
- एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुएल कैमरा.
- ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल ब्लैकलिस्ट, ऑडियो/वीडियो प्लेयर.
- इसके अलावा इसमें 1500 एमएएच बैटरी दी गई है और बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए कंपनी ने फोन में पावर सेविंग मोड भी दिया है.
- यह फोन विभिन्न भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
- डी1 गोल्ड में ब्लूटूथ, एमएम रेडियो, डुअल सिम, इंटरनेट भी दिया गया है.
- फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये है.
- B2BAdda.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
- यह फोन 2जी को सपोर्ट करता है. फोन के साथ 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. 2जी के कारण फोन फीकी पड़ सकती है लेकिन दाम व अन्य फीचर के मुकाबले में इस फोन को खरीदना फायदे का सौदा है.