PhonePe और PayTm दोनों एक-दुसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों विज्ञापन के जरिए खुद को बेस्ट बताने में जुटे हैं। हालांकि दोनों के काम में काफी समानता है फिर भी PhonePe और PayTm एक-दुसरे से बेस्ट ऐप हैं। इनके फीचर्स और सुविधाओं को देखकर आसानी से यह कहा जा सकता है कि दोनों में से बेस्ट कौन है। इसको लेकर जो भी लोग कंफ्यूज है उनके लिए ये लेख बेहद ही मददगार साबित हो सकता है। साथ ही यूपीआई पेमेंट ऐप के लिए आसानी से ऐप चुन पाएंगे। तो चलिए फिर इनकी खासियत जानतें हैं।
PhonePe और PayTm दोनों ही यूपीआई बेस्ड फोन ऐप हैं। जिनके द्वारा ऑनलाइन पैसा भेजा जा सकता है। इसको हम मोबाइल बैंक भी कह सकते हैं। भारत में यूपीआई की सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिल रही है। लेकिन PhonePe और PayTm अब पैसा भेजने के साथ-साथ अन्य काम में भी काफी आगे निकल चुके हैं। अब इनका काम केवल पैसा भेजने तक सिमित नहीं रह गया है।
PhonePe और PayTm का अंतर
- इतना तो हम जानते हैं कि PhonePe और PayTm के जरिए पैसा भेजा जाता है लेकिन फास्ट प्रोसेस की बात करें तो फोनपे थोड़ा सरल और सहज है जबकि पेटीएम का प्रोसेस थोड़ा लंबा है।
- पेटीएम का केवाईसी प्रोसेस पेचीदा है और हाल के दिनों में सरदर्द बन गया है जबकि इस मामले में फोनपे बेहतर है।
- बगैर केवाईसी पेटीएम कैशबैक नहीं देता है जबकि फोनपे के आसान केवाईसी के कारण हमें दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।
- पेटीएम के जरिए अब शॉपिंग किया जा सकता है लेकिन फोनपे इस मामले में जीरो है।
- ऑनलाइन बस टिकट, रेल टिकट, फिल्म टिकट आदि के लिए पेटीएम बेहतर ऑप्शन है जबकि फोनपे इसमें पीछे है।
- मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए फोनपे अभी एक ही मेट्रो सिटी का ऑप्शन दे रहा है जबकि पेटीएम पर बहुत सारे ऑप्शन हैं।
- हेल्पलाइन के मामले में पेटीएम ने हर विभाग के लिए अलग-अलग नंबर दिए हैं तो फोनपे ने एक ही नंबर जारी किया है।
- पेटीएम अब एक प्रकार से बैंक बन चुका है, ये आपका खाता खोलने से लेकर डेबिट कार्ड तक दे रहा है जबकि फोनपे पर ये सुविधा नहीं मिल रही है।
- कैशबैक देने के मामले में पेटीएम काफी फास्ट है तो वहीं पेटीएम इसमें थोड़ा पीछे नजर आता है।