जियो के आने के बाद टेलिकॉम सेक्टर में ऑफर की बाढ़ आ गई है. जिससे कि आप ना केवल फास्ट इंटरनेट का मजा लेंगे बल्कि आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है. इससे हर माह हजार रुपया की बचत हो जा रही है. लेकिन जिय़ो को टक्कर देने के लिए अब केवल प्राइवेट कंपनी नहीं हमारे देश की सरकारी बीएसएनएल भी ऑफर पर ऑफर की बौछार कर रही है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जियो को टक्कर देते हुए 429 रुपये में नया प्लान लॉन्च किया है. जिसके तहत 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयल कॉल और एक जीबी डेटा हर दिन मिलेगा.
Read it Also– बीएसएनएल नंबर हो सकता है बंद!
कंपनी दो दिन-तीन दिन पहले मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर (केरल सर्किल में लागू नहीं) मुफ्त वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) 90 दिनों के लिए दी जाएगी और एक जीबी डेटा हरदिन यानि कि 90 दिनों तक मिलेगा. जिसका मजा आप प्रिपेड यूजर ले सकते हैं.
बीएसएनएल के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) ने कहा, “यह प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है. मतलब कि हर महीने 143 रुपये में असीमित वॉयस कॉल के साथ एक जीबी डेटा मिलेगा. यह वर्तमान बाजार का सबसे सस्ता और शानदार प्लान हैं.
Note- आप रिचार्ज करने से पहले कस्टमर केयर से अवश्य बात करें ताकि लेटेस्ट जानकारी मिल सके और जानकारी की पुष्टि हो सके.
Look here- वोडाफोन धमाकाः अनलिमिटेड कॉल, डेटा का मजा रोमिंग में भी
but Jio is best, Nice Blog Sir, Keep it Up
Thanks. Share with others