जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन दे रहा 84 जीबी डाटा-

जियो का टक्कर केवल वोडाफोन के साथ नहीं बल्कि पूरे टेलिकॉम सेक्टर के साथ चल रहा है. इसी दौरान जियो के जवाब में वोडाफोन की ओर से 84जीबी डाटा देने की घोषणा कर दी है. वोडाफोन इस प्लान को लांच कर जियो को टक्कर देने की कोशिश किया है लेकिन रेट के मामले में थोड़ा ज्यादा है जो कि ग्राहकों को पसंद नही भी आ सकता है. लेकिन इसके लिए वोडाफोन ने एक नहीं, दो नए प्लान उतारें हैं.

इन दो नए प्लान्स के बारे में चर्चा हो रही है जिसकी कीमत 509 और 458 रुपये हैं. बता दें कि वोडाफोन के इन प्लान्स की सीधी टक्कर जियो के 399 रुपये और 459 रुपये वाले प्लान से होगी. वोडाफोन ने प्लान्स अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं. लेकिन आप यहां पर रेट के मामले में देखें तो जियो के रेट काफी सस्ते हैं. पर एक नजर वोडाफोन की खासियत पर डालिए-

Read it-वोडाफोन के सस्ते और छोटे डाटा व कॉलिंग पैक, 38 रु. से शुरू

509 रुपये का प्लान-

  • इस प्लान में 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा.
  • सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. रोमिंग में भी आउटगोइंग फ्री होगी.
  • इस प्लान के तहत रोज 100 मैसेज भी रोज मिलेंगे. जिससे कि टेक्सट मैसेज किया जा सकता है.

Read it also-जियो इस कंपनी के साथ मिलकर 100जीबी डाटा दे रहा 

458 का प्लान-

  • 458 रुपये वाले प्लान के तहत भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी.
  • 1GB Data हर दिन मिलेगा.
  • इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है.
  • इसमें भी रोज 100 मैसेज मिलेंगे.
  • याद रखें कि ये दोनों प्लान्स देशभर के सभी सर्किल के प्रीपेड यूजर्स के लिए है.

One Reply to “जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन दे रहा 84 जीबी डाटा-”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.